ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की थी आत्महत्या, 4 महीने बाद आरोपी महिला गिरफ्तार मुरार थाना क्षेत्र में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में ग्वालियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार महीने बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 19 अगस्त की है, जब 20 वर्षीय निक्की राणा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी।