भदेसर: भदेसर की बेटी शिवानी धारीवाल को मिली पीएचडी की उपाधि, गांव में जश्न का माहौल
परिजनों ने सोमवार शाम साढ़े 6 बजे बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर कस्बे की निवासी शिवानी धारीवाल को भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने “सेमीकार्बाज़ोन व्युत्पन्नों का डिज़ाइन, संश्लेषण और औषधीय जांच” विषय पर चार वर्षों तक शोध कार्य किया। यह शोध फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री विभाग के डॉ.हेमेंद्र प्रताप सिंह के न