जशपुर: जशपुर पुलिस ने सरिया छड़ ठगी का किया खुलासा, एक आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, दो मास्टरमाइंड फरार
जशपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई साइबर ठगी का खुलासा करते हुए एक आरोपी अहतास अंसारी (22), निवासी लोहरदगा, झारखंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी और उसके साथियों ने सरिया छड़ दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी की थी। जशपुर पुलिस से गुरुवार की दोपहर तीन बजे मिली जानकारी के अनुसार मामला ग्राम गिरांग और महुआटोली का है।