गया टाउन सीडी ब्लॉक: बेलागंज में निष्पक्ष चुनाव पर सवाल, राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव का आरोप- सरकार और प्रशासन कर रही एकतरफा कार्रवाई
बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी विश्वनाथ यादव ने गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे गया में अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बेलागंज में चुनावी माहौल पूरी तरह पक्षपात पूर्ण हो गया है, जहां सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर राजद प्रत्याशियों को परेशान किया जा रहा है।