कोलायत: कोलायत क्षेत्र के बीएलओ ने श्रेष्ठ कार्य किया, कलेक्टर ने सभागार में किया सम्मानित
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 20 बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें लूणकरणसर और खाजूवाला के 05-05 बीएलओ,श्री डूंगरगढ़, बीकानेर पश्चिम व कोलायत से 03-03 और नोखा से 01 बीएलओ शामिल है। कोलायत के भाग संख्या 94 के रामकुमार, 183 के पूनमचंद, 214 के सत्यनारायण शामिल थे।