गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को *उपायुक्त अजय नाथ झा* ने *बोकारो एयरपोर्ट के संचालन* से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को लेकर *संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक* की। बैठक का उद्देश्य *एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण कराना* था।