सूरजपुर: जिला प्रशासन सूरजपुर एवं एसईसीएल भटगांव की निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ मेन रोड प्रतापपुर में हुआ
रविवार दोपहर 2:00 जिला प्रशासन सूरजपुर और एसईसीएल भटगांव द्वारा मेन रोड प्रतापपुर में मुफ्त CGPSC और व्यापम की कोचिंग शुरु की गई है। और लगभग 125 छात्र-छात्राओं ने कोचिंग में एडमिशन ले लिया है। कोचिंग के शुभारंभ होने से छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल व्याप्त है। क्योंकि अब ग्रामीण इलाकों के छात्र-छात्राओं के लिए भी एक सुनहरा मौका मिल रहा है।