जालौर: जालौर में बुधवार को दोपहर 2 बजे एसीबी टीम ने बागोड़ा में कार्रवाई करते हुए ASI से ₹50,000 की रिश्वत की बरामदगी की
Jalor, Jalor | Oct 8, 2025 जालौर बुधवार 2:00 बजे के करीब जालौर ट्रेन में बागोड़ा में कार्रवाई करते हुए बागोड़ा थाना के asi कल्याण सिंह को 50000 रुपए रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जालौर एसीबी टीम के अधिकारी मांगीलाल ने बताया कि शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है जिसमें बागोड़ा थाना के asi जमीनी विवाद को सुलझाने की बात को लेकर₹50000 रुपए की रिश्वत की राशि शिकायतकर्ता