कोंडागांव: गुरुनानक जयंती पर कोण्डागांव में भक्ति और सेवा का माहौल, गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में अखंड कीर्तन व गुरु का लंगर संपन्न
गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर कोण्डागांव स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में आज बुधवार को श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर भक्ति, कीर्तन और सेवा भावना से गूंज उठा।ज्ञानी गुरुप्रीत सिंह ने दोपहर 3 बजे बताया कि पिछले दस दिनों से गुरुद्वारे में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था।