हिण्डौन: मंडावरा रोड पर जलभराव की समस्या का समाधान न होने पर वासियों ने 2 घंटे लगाया जाम, पहुंचा नगर परिषद प्रशासन का जाप्ता
हिंडौन सिटी उपखंड मुख्यालय के मंडावरा रोड पर विगत 18 माह से चली आ रही जलभराव की समस्या को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने सहित दोपहर बाद 3 बजे के करीब दो घंटे तक तक सड़क पर चक्का जाम रहा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।प्रदर्शन के बाद नगर परिषद ने जल निकासी की व्यवस्था शुरू की व कचरे की सफाई कराई। इसके बाद ही प्रदर्शनकारी सड़क से हटे।