बिजनौर: बिजनौर के गांव लख्खीवाला में सड़ी-गली हालत में मिले महिला और पुरुष के शव, जांच में जुटी पुलिस
Bijnor, Bijnor | Nov 2, 2025 बिजनौर जिले में कोतवाली शहर के गांव लख्खीवाला में एक महिला और पुरुष के शव मिलने से हड़कंप मच गया आनन फानन में एसपी अभिषेक झां ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया दोनों शव सडी गली हालत में पड़े मिले हैं। शनिवार रविवार की रात्रि में ही करीब 12:00 बजे एसपी ने बताया कि दोनों की पहचान करने के प्रयास किया जा रहे हैं।