राजनांदगांव: शहर के प्रसिद्ध प्राचीन मां शीतला माता मंदिर में दीपावली पर्व पर की गई विशेष पूजा-अर्चना, बड़ी संख्या में भक्त रहे मौजूद
राजनांदगांव शहर के बूढ़ा सागर तालाब के पास प्रसिद्ध प्राचीन मां शीतला माता मंदिर में दीपावली पर्व पर विशेष पूजा अर्चना की गई,माता का विशेष श्रंगार कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई,जहां माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी,जहां विशेष सिंगर कर पूजा अर्चना किया गया,इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और भक्त मौजूद रहे।