बुलंदशहर: अगौता पुलिस ने साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाया, लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए किया जागरूक
अगौता में स्थानीय पुलिस द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। और लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल या मैसेज आने पर बैंक या आधार कार्ड का ओटीपी, पिन या सीवीवी नंबर साझा न करें। रिजर्व बैंक के नियमानुसार, कोई भी बैंक कर्मचारी या अधिकारी इस तरह की जानकारी नहीं मांगता है।