सकलडीहा: आईएसडीएम नोएडा के छात्रों का 14 दिवसीय शैक्षणिक दौरा, चंदौली की कृषि प्रणाली से हुए रूबरू
इंडियन स्कूल आफ डेवलपमेंट मैनेजमेंट (आईएसडीएम) नोएडा के आठ सदस्यीय छात्र-छात्राओं का दल मंगलवार दोपहर चंदौली में 14 दिवसीय एजुकेशनल टूर पर पहुंचा है। टीम जिले के स्वास्थ्य तंत्र,ग्रामीण जीवन,कृषि पद्धतियों और किसानों की आजीविका मॉडल को नजदीक से समझ रही है। छात्रों ने कृषि विज्ञान केंद्र का भी भ्रमण किया, जहां वैज्ञानिकों ने आधुनिक खेती के बारें में बताया।