खड़गपुर: देवधरा में मुखिया ने रोजगार सेवक को 6 घंटे तक बंधक बनाकर की मारपीट, 80 योजनाओं पर कराए हस्ताक्षर
टेटिया बंबर प्रखंड के नोनाजी पंचायत के रोजगार सेवक मनीष रंजन को रविवार को पंचायत के मुखिया व उनके समर्थकों द्वारा देवघरा में मारपीट कर लगभग 6 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया एवं 80 योजनाओं पर जबरदस्ती दस्तखत कराया गया। मामले को लेकर नोनाजी पंचायत के रोजगार सेवक मनीष रंजन ने रविवार की शाम 5 pm वहां से छूटने के उपरांत टेटिया थाना में आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने