डबवाली: गांव मुन्नावाली निवासी महिला से छीना-झपटी की वारदात पुलिस ने सुलझाई, डबवाली क्षेत्र से दो आरोपी काबू
Dabwali, Sirsa | Oct 15, 2025 पुलिस ने गांव मुन्नावाली निवासी एक महिला के साथ हुई छीना झपटी की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को डबवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने बुधवार शाम 6 बजे के दौरान बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान शपिक मोहम्मद व राजीव कुमार के रूप में हुई है। मुन्नावाली निवासी महिला अपने भतीजे के साथ बिज्जूवाली से मुन्नावाली जा रही थी l