रामगढ़: रामगढ़ प्रखंड: सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर में 3516 आवेदन प्राप्त, 6 रद्द
Ramgarh, Dumka | Nov 29, 2025 रामगढ़/रामगढ़ प्रखंड के सभी 27 पंचायतों में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया वहीं रामगढ़ प्रखंड को इस बाबत ग्रामीणों का 3516 आवेदन प्राप्त हुआ 252 आवेदन का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया विभिन्न कारणों से 6 आवेदन को रद्द किया गया शेष 3068 पर जांच चल रही है। शनिवार 2 00 पीएम को बीडीओ कार्यालय से सुचना प्राप्त हुई थी।