मंगलवार शाम विवेक विहार में छात्र-छात्राओं के दो गुटों में जमकर झगड़ा हो गया, नौबत मार पिटाई तक पहुंच गई। प्राइवेट इंस्टिट्यूट में लाइब्रेरी में मोबाइल को लेकर झगड़ा बताया जा रहा है। इस दौरान जमकर लात घूंसे चले। मामले में ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है। रात 9 बजे इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले कीजांच की जा रही।