पाटन: मडवा गांव में युवक का शव संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटका मिला, पाटन पुलिस कर रही जांच
पाटन के पौड़ी कला गांव के रहने वाले नेक सिंह ठाकुर की लाश मड़वा गांव में भगवान सिंह के खेत में पेड़ पर लटकी मिली है।युवक सिंचाई के लिए मड़वा गांव आया था जहां पर उसकी लाश मंगलवार सुबह लगभग 10:00 बजे पेड़ पर लड़की मिली। मामले की सूचना परिजनों ने पाटन थाने को दी पाटन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच के बाद आगे कार्रवाई की बात की जा रही है।