भांडेर: स्थानीय मंगल वाटिका में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कवियों ने बिखेरा कविता का जादू, देर रात तक चला कार्यक्रम
Bhander, Datia | Nov 6, 2025 मंगल वाटिका मे बुधवार को साहित्य प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम बनी। कवि अजय सुमन के आयोजन एवं कवयित्री पूजा सिंह के संयोजन में नगर मे बुधवार रात्रि में 09 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। माॅ वीणापाणि की वंदना से कवि सम्मेलन की शुरूआत की अपनी वंदना में सिमरन सिफत ने कहा कि माॅ देख लूूं जो तेरा चेहरा तो जन्नत का नजारा हो जाये।