मनोहरथाना: पहाडपुरा में विवाहिता की मौत पर पिता ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया, ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
मनोहर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में 23 वर्षीय विवाहिता की मोत , विवाहिता के पिता खानपुरिया निवासी रामकिशन ने ससुराल पक्ष द्वारा ढेड लाख रुपये दहेज मांगे का आरोप लगाते हुई । ससुराल पक्ष के पति मोहन सहित अन्य लोगो पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। मृतका राजल बाई का मनोहरथाना सीएचसी मे मेडिकल बार्ड से पी.एम कराया गया।