बरेली: बिजली चोरी के 3 सालों में 574 मामले, वसूली के लिए 12.57 करोड़ का राजस्व निर्धारित, अब होगी कार्रवाई
बरेली में बिजली की चोरी शहरी क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर हो रही है। हालांकि, अधिकारियों ने कुछ हद तक बिजली चोरी के मामले पकड़े भी हैं और संबंधित आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है। जिसकी वसूली विभाग नहीं कर पा रहा है। अधिशासी अभियंता कॉमर्शियल-द्वितीय वर्टिकल ने जिन लोगों से वसूली होनी है, उनके नाम और संबंधित धनराशि की सूची सदर तहसील में भेज दी है।