शहर के विभिन्न स्थानों में भगवान श्याम कार्तिक की वार्षिक पूजा प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से बुधवार रात्रि 10:00 बजे से शुरू की गई जो गुरुवार सुबह तक चली। जिसमें लक्ष्मीपुर चौक स्थित वैदिकालय गली के समीप भगवान श्याम कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। वहीं बंम बंम बाबा पथ स्थित हंसकुप के समीप बिलासी टाउन घड़ी दार गली आदि स्थानों में पूजा की गई।