घोरावल: घोरावल क्षेत्र में पागल कुत्ते और सियार के हमले में 14 लोग घायल, 11 को जिला अस्पताल किया गया रेफर
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार इलाके में रविवार दोपहर 1 बजे अचानक एक पागल कुत्ते ने ग्रामीणों पर हमला कर काट लिया जिसमें कई लोग घायल हो गए है वहीं मुंगेहरी गांव में एक पागल सियार ने भी ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिसमे कई लोग घायल हो गए बताया जा रहा है कि दोनों गांवों में हुए हमले में कुल 14 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए घोरावल CHC लाया गया वही 11