लोहरदगा जिला के पेशरार प्रखंड में लैम्पस (लघु कृषि बहुउद्देशीय समिति) खोलने की मांग को लेकर विधायक प्रतिनिधि प्रमोद उरांव पेशरार ने उपायुक्त डॉ. ताराचंद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि पेशरार प्रखंड में अब तक लैम्पस नहीं खुलने के कारण स्थानीय किसान बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हैं। इससे किसानों को सरकार द्वारा संचालित धान खरीद एवं अन्य .