वारिसलीगंज: चकवाय गांव में हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज, 5 लोग बने अभियुक्त
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी रामप्रवेश पंडित की पत्नी गीता देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दो महिला समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि एक अक्टूबर की शाम घर पर बैठी थी, तभी गांव के ही जगदीश पंडित व रंजीत पंडित और दोनों की पत्नी घर के पास आकर गाली-गलौज करने लगे।