रानीश्वर: रानीश्वर के 18 स्कूलों में 60 वर्ष से अधिक उम्र की रसोइयां चयनमुक्त, नए सिरे से होंगी नियुक्तियां
रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न 18 स्कूलों के रसोइया की उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है. जिन रसोइया की उम्र 60 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उन सभी को चयनमुक्त करते हुए वहां नये सिरे से रसोइया चयन किये जाने का विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. पिछले दिनों प्रखंड के सभागार में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड स्तरीय...