मांझी: भलुआ बुजुर्ग गांव में सोते समय चाकू से गोदकर बुजुर्ग की हत्या, गांव में मचा हड़कंप
Manjhi, Saran | Oct 14, 2025 मांझी थाना क्षेत्र के भलुआ बुजुर्ग गांव में सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गांव के 60 वर्षीय बलिराम यादव उर्फ बली यादव की सोते समय बेरहमी से चाकू मार कर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे जब परिजन नींद से जागे तो दरवाजे पर खून से लत फ़त बलिराम यादव का शव देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे। बलिराम यादव स्वo शिवपूजन यादव के पुत्र बताए जाते हैं।