उचकागांव: मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर ने दी हिदायत, केस दर्ज होते ही घटनास्थल पर पहुंचने का दिया निर्देश
उचकागांव थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने दिया। बैठक में सभी अनुसंधानकर्ता शामिल थे। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि केस दर्ज होने के दो दिनों बाद तक भी अनुसंधानकर्ता घटनास्थल पर नहीं पहुंचते है। यह घोर लापरवाही है। इससे न सिर्फ जांच प्रभावित होती है, बल्कि पीड़ित को भी असंतोष होता है।