संभल: सैमला गांव निवासी एक युवक एक माह से गुम है, उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला, पुलिस को दी गई शिकायती पत्र
आज गुरुवार के दिन करीब 10:00 बजे शिकायती पत्र दिया कैला देवी थाना क्षेत्र के सैमला गांव निवास रामदास उर्फ बूढ़े पुत्र वीरेश कुमार लगाओ 18 साल रामदास के भाई ने बताया कि दिमाग से काम बोलता है केवल बाबा और चाचा भाई रिश्ते जानता है अपने गांव से ननसार गया था 17 सितंबर से अब तक कोई उसका पता नहीं चल पाया है हमने काफी जगह तलाश कर लिया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया आज थ