आमला: आमला पुलिस ने रतेड़ाकला गांव में सट्टा पर्ची लिखते आरोपी को किया गिरफ्तार, ₹2500 व पर्ची जब्त
Amla, Betul | Dec 2, 2025 आमला तहसील के रतेडाकला गांव में 2 दिसम्बर कों 1 बजे करीब आमला पुलिस ने सट्टा पर्ची लिखते हुए एक आरोपी दुर्गेश यादव कों गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी के पास से 2500 सौ रुपए व सट्टा पर्ची जब्त कर आरोपी पर सट्टा एक्ट के तहत आमला पुलिस ने कार्रवाई की हैं। बैतूल एसपी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई हैं।