थाना मटसेना क्षेत्र के गांव रूपवास निवासी चरनदेवी पत्नी विजय सिंह (उम्र 50 वर्ष) मंगलवार रात करीब 8 बजे घर में चूल्हे पर दलिया बनाते समय हादसे का शिकार हो गईं, दलिया का बड़ा भगोना हाथ में लेते वक्त पलट जाने से वह झुलस गईं। परिजन घायल अवस्था में महिला को फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उनका उपचार जारी है।