शाजापुर: शाजापुर जिला कलेक्टर ने कहा, अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजें
शाजापुर। सोमवार को शाम 7:00 बजे जिला जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने विभागीय समन्वय एवं समयसीमा समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि अति कुपोषित बच्चों को उपचार हेतु शाजापुर एवं शुजालपुर के पोषण पुनर्वास केन्द्रों (एनआरसी) में भेजा जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सिविल अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।