गुना: म्याना में नौकरी कर रहे बिहार के व्यक्ति की बच्ची हुई गुम, पुलिस ने खोजकर माता-पिता से मिलाया
गुना में म्याना थाना के म्याना कस्बे में 5 नवंबर शाम म्याना में किराए से रहकर नौकरी कर रहे बिहार के रहने वाले दिलीप प्रसाद की छोटी बच्ची लापता हो गई थी। जिसे पुलिस ने खोज कर माता-पिता से मिला दिया है। दरअसल पिता दिलीप प्रसाद सब्जी लेने घर से निकले, उनके पीछे बच्ची ने चल दिया और वह भटक गई। म्याना के हेमंत शर्मा सतर्कता से बच्ची सकुशल मिल गई।