विदिशा नगर: कुरवाई के भोरासा में दंपति ने कलेक्टर और SP से की शिकायत, परिवार पर जमीन फर्जी तरीके से बेचने का आरोप
शुक्रवार शाम 4 बजे कुरवाई तहसील के ग्राम भोरासा से जुल्फिकार अपनी पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर और एसपी को लिखित शिकायत की। बताया कि उनकी पत्नी के नाम पौने 9 बीघा जमीन थी, उनके भाई-बहनो ने गलत तरीके से नकली नक्शा, कागजात बनाकर गांव के ही एक दबंग को बेच दी है। उक्त व्यक्ति अब जमीन पर कब्जा करने में जुटे हैं। कलेक्टर एसपी से न्याय मांगा।