परसवाड़ा: उकवा में मॉयल कर्मी सुरेंद्र का घर में मिला शव, पत्नी मायके गई थी, मोबाइल न उठाने पर पुलिस को दी सूचना
जिले के रूपझर थाना अंतर्गत उकवा चौकी के रोप लाइन से पुलिस ने मॉयल कर्मी का शव बरामद किया है। उकवा चौकी प्रभारी आकाश शर्मा ने गुरुवार को शाम करीब 4 बजे बताया कि परिजनों से मॉयल कर्मी सुरेंद्र कावरे के फोन नहीं उठाए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद संदेह के आधार पर घर में जाकर देखा गया तो, उसका शव सामने के कमरे में पड़ा था। जिसके शव का पंचनामा तैयार किया।