इगलास: इगलास थाना गोरई के चौकी बेसवा के मथुरा रोड पर अज्ञात शव मिलने से मची अफरा-तफरी
Iglas, Aligarh | Oct 16, 2025 इगलास क्षेत्र के थाना गोरई के अंतर्गत मंगलायतन यूनिवर्सिटी के सामने एक सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली जिसको लेकर आसपास के लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस को सूचित किया गया तो व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास लाया गया और काफी समय इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है।