सिरोही: जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण, एसआईआर के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश
Sirohi, Sirohi | Nov 4, 2025 जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अल्पा चौधरी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ए.डी.एम) डॉ राजेश गोयल द्वारा सिरोही सर्कल के भाग संख्या 258, 272, 273, 263 और 268 का औचक निरिक्षण कर एसआईआर गणना प्रपत्र वितरण और अन्य एसआईआर प्रकिया के बारे मे विस्तृत निर्देश प्रदत किये गए। इस अवसर पर तहसीलदार जगदीश कुमार, सुरेश पटेल, के. पी. सिंह राणावत मौजूद रहे।