दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा
Sadar, Varanasi | Oct 30, 2025 *वाराणसी//*  *दालमंडी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति है*....कई दुकानदार खुद से अब अपनी दुकानें  खाली कर रहे हैं, जबकि कई दुकानदार मुआवजा लेने के लिए लाइन में लगे हैं.