जल संरक्षण योजना पर बड़ा सवाल — धर्मराय चेक डैम में गंभीर अनियमितता, जांच नहीं हुई तो सरकारी पैसे की होगी बर्बादी अमरपुर प्रखंड के धर्मराय गांव के समीप निर्माणाधीन चेक डैम में भारी लापरवाही सामने आई है। मौके पर न तो तय मापदंडों का पालन दिखा और न ही गुणवत्ता की कोई सख्त निगरानी। ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा।