शिवगंज: बेटी के अपहरण मामले में पूर्व विधायक से मांगी मदद, पुलिस ने एक महीने तक नहीं की कोई कार्रवाई
शिवगंज तहसील से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में एक माह तक कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार शनिवार को शिवगंज पहुंचा। परिवार ने पूर्व विधायक संयम लोढ़ा से शनिवार दोपहर 12 बजे मुलाकात कर मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार सिरोही के सरदलपुरा निवासी बावरिया परिवार मजदूरी के लिए चेन्नई गया था।