हैदरनगर: भजनिया-हैदरनगर पथ पर भूमि अधिग्रहण का कम मुआवजा मिलने से रैयतों में असंतोष, कानूनी लड़ाई की तैयारी
मोहम्मदगंज के भजनियां से हैदरनगर तक नई सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस सड़क में हैदरनगर व मोहम्मदगंज अंचल के हजारों रैयतों की भूमि अधिग्रहित की गई है। सरकार भूमि का मुआवजा काफी कम दे रही है। कुछ रैयतों को प्रारंभिक राशि का भुगतान भी मिला है, जो काफी कम माना जा रहा है।