ढीमरखेड़ा: ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में छात्राओं को पोषण प्रबंधन और सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी गई
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विभागीय निर्देशों के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों स्कूलों और पंचायत भवनों में अलग-अलग थीम के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाई गई।