इटावा: गोरापुरा नवविवाहिता के सुसाइड मामले में मजिस्ट्रेट निगरानी में पैनल से पोस्टमार्टम, पिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया
Etawah, Etawah | Oct 30, 2025 चौबिया कांकरपूरा निवासी भारतीय सेना के जवान संदीप कुमार यादव की 25 वर्षीय पत्नी अनामिका उर्फ खुशबू ने बुधवार की देर शाम गोरापुरा स्थित मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार दोपहर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरकर महिला समेत दो डॉक्टर कीनिगरानी में पेनल गठित कर पोस्टमार्टम कराया। ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप