डीडवाना: डीडवाना में कस्टोडियन भूमियों को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा महापड़ाव, वक्ताओं ने भाजपा पर किया हमला
Didwana, Nagaur | Nov 11, 2025 कस्टोडियन भूमियों को लेकर डीडवाना में दूसरे दिन भी जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर महापडाव जारी रहा। किसान नेता भागीरथ यादव ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है एवं हम किसानों के हित में लड़ाई अनिश्चितकाल तक लड़ेंगे। कांग्रेस के नेता मनीष मिर्धा ने कहा की सरकार जब तक इस समस्या का हल नहीं करती है यह आंदोलन जारी रहेगा। अरे वैसे नहीं यार शादीशुदा लाइफ