पंचायत बार हुई बैठक में राजापाकर उत्तरी व भलुई पंचायत के वार्ड सदस्यों एवं अनुरक्षकों की बैठक BDO सूर्य प्रताप सिंह सेंगर व BPRO सुधी रंजन कुमार ने उपस्थित वार्ड सदस्यों एवं अनुरक्षकों को बताया कि अनुरक्षकों का मानदेय वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में भुगतान कर दिया गया है। यह जानकारी वीडियो सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने सोमवार को शाम 5 बजे दिया।