आगरा: एमबीए छात्र के चचेरे भाई पर जानलेवा हमला, न्यू आगरा थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र में मारपीट और जान से मारने की कोशिश का गंभीर मामला सामने आया है। कृष्णा विहार, कुबेर कॉलोनी निवासी एमबीए छात्र के चचेरे भाई के साथ चार लोगों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित के अनुसार 14 दिसंबर की रात करीब 10 बजे कुबेर कॉलोनी में आरोपियों ने कार से उतरकर युवक को पकड़ लिया और रॉड व डंडों से हमला कर दिया।