बड़ौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिरिया गांव में गुरुवार रात्रि में करीब 09 बजे रंजिश के चलते एक 55 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अतर सिंह कुशवाहा के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने अतर सिंह पर अचानक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।