चित्तौड़गढ़: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धर्म परिवर्तन प्रतिशत अधिनियम का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का जताया आभार
राजस्थान सरकार द्वारा पारित ‘विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2025’ के स्वागत में बजरंग दल, चित्तौड़गढ़ के कार्यकर्ताओं ने जिला अतिरिक्त कलेक्टर प्रभा गौतम को मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक मनोज साहू ने कहा कि राजस्थान लंबे समय से अवैध धर्मांतरण और ‘लव जिहाद’ जैसी गतिविधियों से प्रभावित रहा है।