राजसमंद: राजसमंद में पनप रहा वाहन धोखाधड़ी रैकेट, पुलिस व बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत के आरोप
राजसमंद। जिले में वाहन वित्त पोषण से जुड़े बड़े फraud का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीपली अहीरान निवासी किशनलाल पिता प्यारचंद (40) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलेश व दिनेश सुखवाल ने धोखे से उनके नाम पर तीन स्कॉर्पियो व दो ट्रैक्टर डाउन पेमेंट पर खरीदकर अपने पास रख लिए। इसके बाद इसी पैटर्न पर उनके अन्य रिश्तेदारों के नाम पर भी JCB व कई ट्रैक्टर खरीदवाए